जहरीले सांप की पहचान कैसे होती है?
हमारी दुनिया में तरह तरह के साप है | साँपो की लगभग 3000 प्रजातियाँ पुरे विश्व में पायी जाती है | इनमे से कई साँप जहरीले तथा कई साप जहरीले नहीं होते | लेकिन यदि हम कभी किसी साँप को अचानक से देख ले तो मन में ये खयाल जरूर आता है कि कही साँप जहरीला तो नहीं | हालाँकि बहुत से लोगो ये सवाल नहीं आता जिसके अन्धविश्वास व ठग का शिकार हो सकते है | यदि किसी इंसान बिना जहर वाले साँप ने काट लिया और उसे पता नहीं की इसमें जहर था या नहीं | तो वो तो घबरा जाएगा यदि फिर किसी ऐसे इंसान के पास चला गया जो साँप का विष निकालने दावा करते है तो उनसे कई रुपए ठगे जा सकते उस विष को निकालने के लिए जो उसमे असल में है ही नहीं |
इसलिए इस बात को कि जहरीले सांप की पहचान कैसे होती है?, जानना अति आवश्यक है | इससे हमारा ज्ञानवर्धक तो होगा ही साथ ही में हम अपने आप को कई विकट परिस्थितीयो से बचा सकते है |
इस लेख के माध्यम से मैंने आप तक इस जानकारी को पहुँचाने की कोशिश की है |
जहरीले सांप की पहचान
--यदि किसी साँप के पीठ तथा पेट पर शल्क बने हो तो वो साँप जहरीला नहीं होता इसका एक उदहारण है पानी का साँप जिसका scientific नाम Nerodia sipedon है |
--वही यदि सिर पर छोटे - छोटे शल्क हो तो वो जहरीला साँप होता है |
--भारत में किंग कोबरा, इंडियन कोबरा, रसेल के वाइपर, सॉ स्केल वाइपर, मालाबार पिट वाइपर, क्रेत आदि बहुत जहरीले सांप हैं।
--जहरीले सांपो का सिर त्रिकोण आकार का व चौड़ा होता है |
--जहरीले सांप आमतौर पर चमकीले होते है |
कुछ ज़हरीले सांपो की सूची
--अफई ( Saw-scaled Viper )
--दबोईया ( Russell's Viper )
--करैत, कैली ( Common Krait )
--धारीदार करैत, अहिराज, राज साँप ( Banded Krait )
--नाग, काला साँप ( Spectacled Cobra )
--नागराज ( King Cobra )
--हरा गर्त घोणा ( Bamboo Pit Viper )
बिना ज़हर के सांपो की सूची
--अज़गर ( Indian Rock Python )
--जैतूनी ढोरिया ( Olive Keelback )
--पानीवाला साँप ( Checkered Keelback )
--अंधा साँप, तेलिया साँप ( Brahminy Worm Snake )
--पश्चिम घाटीय ढोरिया ( Beddome's Keelback )
--जालीदार अज़गर ( Reticulated Python )
--दोमुँही ( Red Sand Boa )
--धामन, घोडा-पछाड़, अषाढ़िया ( Indian Rat Snake )
--मांजरा साँप ( Beddome's Cat Snake )
--मिट्टीवाला साँप, बेलहा ( Common Sand Boa )
Please visit my Website - https://documentariesinshort.blogspot.com/
आशा करती हूँ कि आपको मेरा यह लेख पसंद | आप इसके सन्दर्भ में मुझे कमेंट कर सकते है |
इन्हे भी पढ़े:
-why electric cars are bad for the economy ?
-Where does the world bank gets money from ?
-How many snakes in India are non-venomous ?
Post a Comment